Maharajganj News : वर्षा जल संरक्षण व मानव–वन्यजीव संघर्ष पर जन-जागरूकता गोष्ठी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सेवा पर्व (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के तहत सोमवार को ग्रामसभा दुधराई स्थित शिव मंदिर परिसर में वर्षा जल संचयन, जल स्रोतों के संरक्षण एवं मानव–वन्यजीव संघर्ष विषय पर एक जन-जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीत कुमार तथा वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट हेड अर्शद हुसैन मौजूद रहे। इस अवसर पर मधवलिया रेंज के सभी वनकर्मी, ग्रामसभा महेशपुर कबेलवा व दुधराई के ग्राम प्रधानगण तथा आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। गोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया कि वर्षा जल संचयन न केवल पेयजल संकट को दूर करने का उपाय है बल्कि भूमिगत जल स्तर को बनाए रखने का भी सबसे प्रभावी माध्यम है। साथ ही, बढ़ते मानव–वन्यजीव संघर्ष पर भी विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीणों को बताया गया कि जंगलों से सटे क्षेत्रों में खेती करते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए और वन्यजीवों से होने वाले नुकसान की स्थिति में किन विभागीय योजनाओं से मदद ली जा सकती है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जल स्रोतों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ जंगल और वन्यजीवों की रक्षा में भी सहयोग करें, ताकि पर्यावरण संतुलन कायम रह सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल